
भाजपा नेता रवि ने जिलाध्यक्ष जांगिड़ को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं फिर पंचायत चुनाव पर की चर्चा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। केन्द्रिय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र भाजपा नेता रवी शेखर मेघवाल ने आज धीरेरा ग्राम पंचायत पहुच कर जनता अभाव -अभियोग सुने तथा आम जन की समस्या का जल्द निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। मेघवाल गंगानगर से आते समय धीरेरा मे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़ के निवास पर पहुच कर जांगीड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के बाद पंचायत मुख्यालय पहुंच कर ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों से बातचीत की तथा उनके अभाव अभियोग सुने । इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मेंजर सिंह गिल ,अर्जुन राम जांगीड़ ,आशाराम खाती ,परमाराम गोदारा,रुपाराम गोदारा ,लाधुराम मेघवाल ,आदुराम नायक ,शंकरदास स्वामी ,प्रहलाद सोनी सहित अनेक लोग उपस्थति थे । किसानो से रुबरु होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ से पंचायत चुनावो पर चर्चा की तथा पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम करने का मंत्र दिया ।


