Gold Silver

भाजपा नेता मेड़तिया की रंग लाई मेहनत, खुलासा की खबर का हुआ असर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर खुलासा की खबर का असर हुआ है। दरअसल, इंदिरा कॉलोनी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्टाफ की कमी के चलते लोगों को सही ईलाज नहीं मिल रहा था। ऐसे में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने लोगों के साथ मिलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को ताला लगा दिया और कहा कि जब तक पूरा स्टाफ यहां नहीं लगाया जाएगा, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। इसकी खबर खुलासा न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुुई। जिसका असर हुआ है। सीमएचओ ने यहां दो स्वास्थ्य कर्मी और लगाए है ताकि लोगों को सरल और सुलभ ईलाज मिल सके। मेड़तिया ने विभाग का आभार जताया है। दरअसल, शिकायत यह भी मिली है कि अधिकाशं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ऐसे ही हालात है, जहां पूरा स्टाफ नहीं होने के कारण लोगों के अन्य हॉस्पिटलों की ओर रूख करना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26