Gold Silver

लखासर धरने पर भाजपा नेता जाखड़ ने पहुंचकर दिया समर्थन

बीकानेर। डूंगरगढ़ के लखासर गांव बस स्टेंड पर संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में सूडसर उप तहसील में शामिल किए जाने के विरोध में दिया जा रहा धरना आज 43 वे दिन तक लगातार जारी है। समिति की और से युवा नेता पूर्व अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय मांगीलाल गोदारा ने बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या को ग्रामीण लम्बे अर्से से आंदोलन की राह पर है इलाकों के खेतिहर लोग अपना दैनिक काम छोड़ लगातार धरने प्रदर्शन में सहयोग दे रहे हैं अभी तक ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद थीं लेकिन अब ग्रामीणों का धैर्य टुट रहा महापड़ाव की तैयारी चल रही है इसके लिए सम्बंधित सभी गांवों मे मौहल्ला कमेटियों का गठन किया जा रहा साथ ही महापड़ाव की तैयारी की जा रहीं है अगर इस मामले में देरी होती है तो संयुक्त रूप से आवश्यक बड़ा जन आन्दोलन बन रहा है आंदोलन की राह पर ग्रामीणों रूख दिनो दिन तेज हो रहा है
उप-तहसील सूडसर नवगठित की गई है उक्त उप तहसील के पुनगर्ठन में गिरदावर हल्का लखासर को शामिल किया गया है जिसमें लखासर गिरदावर के इन गावों की दूरी सूडसर उप तहसील से काफी ज्यादा है एवं आवागमन का भी कोई सीधा साधन नहीं है इस कारण उक्त ग्रामों के निवासियों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए उप तहसील सूडसर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते क्षेत्र के लोगों की मांग है कि गिरदावर हल्का लखासर पूर्व की भांति तहसील श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के अधीन ही यथावत रखा जाए।इसी मांग को लेकर लगातार 43 वें दिन तक धरना जारी है। आज धरने में गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण , भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, उत्तम नाथ सिद्ध, रामेश्वर गेट, सोहनलाल नैण, खियाराम गोदारा, मघारम खिलेरी, मुलचन्द शर्मा, लिखुराम कुम्हार, भैराराम मेघवाल, गौरीशंकर शर्मा आदि।

Join Whatsapp 26