पानी की समस्या को लेकर भाजपा नेता हुए नाराज, चढ़ गये पानी की टंकी पर

पानी की समस्या को लेकर भाजपा नेता हुए नाराज, चढ़ गये पानी की टंकी पर

बीकानेर। सुभाषरपुरा क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत हो रखी है मौहल्लेवासियों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों केा इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे थे और पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। इससे परेशान होकर मंगलवार को भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों ने मुक्ता प्रसाद नगर के पास लालगढ़ स्टेशन स्थित एक टंकी पर चढ़ गए। अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन पानी की सप्लाई से नाराज स्थानीय बाशिन्दें टंकी से नीचे नहीं उतरे।
एक घंटे पानी भी नहीं आ रहा है। चौबीस घंटे पानी के लिए जलदाय विभाग लाइनें डाल रहा है लेकिन सालभर से लाइनें टूटी पड़ी है। खड्‌डे होने से सड़क मार्ग बाधित है। नगर विकास न्यास चाहकर भी यहां सड़कें नहीं बना पा रही क्योंकि जलदाय विभाग ने काम जारी होने का पत्र दिया हुआ है। इंदिरा कॉलोनी और सुभाषपुरा में पानी के साथ बाधित सड़क मार्ग से नाराज भाजपा नेता और स्थानीय लोग टंकी पर चढ़े हैं। जिला प्रशासन इस घटना के बाद सकते में है। कलेक्टर नमित मेहता के आदेश पर उपखंड अधिकारी व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |