भाजपा नेता दिलीप पुरी की टीम ने पेयजल संबंधी समस्या का किया समाधान

भाजपा नेता दिलीप पुरी की टीम ने पेयजल संबंधी समस्या का किया समाधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा नेता दिलीप पुरी की टीम द्वारा सुदर्शना नगर में पेयजल से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान किया गया है। सुदर्शना नगर में पेय जल की पाइप लाइन में हो रही खराबियों के बारे में सूचना मिलने के बाद, दिलीप पुरी व उनकी टीम द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ इस समस्या को सहायक अभियंता के साथ समाधान करने के लिए कदम उठाया। पेयजल विभाग के सहायक अभियंता ने इस समस्या का अवलोकन किया और पुरानी पाइप लाइन में आ रही समस्या का उचित समाधान का आश्वासन दिया। यह महत्वपूर्ण कदम स्थानीय निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद करेगा। इस दौरान मालसिंह राजपुरोहित खीचन, आनंद शर्मा, विनोद गौड़, योगेंद्र शर्मा, डॉ बुलाकीदास शर्मा, अजय शर्मा, जसविंद्र सिंह, शंकरलाल शर्मा, पवन शर्मा, हिमांशु महात्मा, बेरीवाल जी, मुकेश बन व अनिल गिरी आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |