भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत

भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में इस साल विधासभा चुनाव है, ऐसे में काँग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और जन जन तक अपनी बात को रखने के लिये भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार 10 सितम्बर को बीकानेर शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर भाजपा के भीतर व आमजन में बेहद उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के स्वागत को लेकर कमर कसी है। दिलीप पुरी ने छ: न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, सोफिया स्कूल के सामने, जयपुर रोड़ पर एक विशेष स्वागत का कार्यक्रम रखा है, जिसको लेकर उन्होनें आई.टी.आई सर्किल पर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन रखा, जिसमें उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा मौजूदा काँग्रेस सरकार की भ्रष्ट और जनविरोधी नितीयों, महिला अत्याचार व युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड और किसानों की बदहाली व लचर कानून व्यवस्था को लेकर जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा के बीकानेर में प्रवेश पर 10 सितम्बर को शाम 5 बजे श्री छ: न्याति ब्राह्मण महासभा मैदान, जयपुर रोड़ पर विशाल स्वागत सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा के साथ चल रहे भाजपा के पदाधिकारियों व आम जन हेतु जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |