भाजपा नेता ने इस कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप, एसपी ने तुरंत किया निलंबित

भाजपा नेता ने इस कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप, एसपी ने तुरंत किया निलंबित

भाजपा नेता के साथ इस कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप, एसपी ने तुरंत किया निलंबित
बीकानेर। पुलिस हमेशा ही अपनी भाषा को लेकर विवादों में रही है कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक की भाषा अभद्रता रहती है। कई बार पुलिस व आमजन के बीच ऐसी शिकायत आती है। ऐसी ही एक घटना बीकानेर मे हो गई जहां पुलिस भाजपा नेता के भाजपा नेता पुलिस के व्यवहार से इस कदर खफा हो गये कि पार्षद पत्नी के साथ थाने में धरने पर बैठ गये। लगभग नौ घंटे गहमागहमी चलती रही है। इस बीच एक पुलिसकर्मी के कमेंट ने आग में घी का काम कर दिया। मुख्य मुद्दे के साथ ही पुलिसकर्मी का व्यवहार बड़ा मुद्दा बन गया। आखिरकार पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के बाद ही मामला शांत हुआ।
चोरों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी पुलिस:
घटना बीकानेर के बीछवाल थाने की है। भाजपा के पूर्व महामंत्री श्यामसिंह हाडला अपनी पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर हाडला के साथ थाने में इस बात पर नाराजगी जताने गये कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। दो-तीन मामलों में चोरी के सीसीटीवी फुटेज, चोरी करने वालों के नाम, पते, फोटो सहित पुलिस के दो दिये इसके बावजूद चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
इतना ही नहीं परिवादी को बुलाकर थाने में बिठाया जा रहा है। हाडला को लगा कि इतना सब करने के बाद भी पुलिस नजरअंदाजी कर रही है तो तैश में आ गये। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उनके सामने ही जाति और गांव को लेकर बुरा कमेंट कर दिया। ऐसे में हाडला बिफर गये। पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गये।
बात एसपी तक पहुंची तो मौके पर डीएसपी से लेकर एडिशनल एसपी तक को भेजा। हाडला इस बात पर अड़ गये कि चोरियों पर तुरंत कार्रवाई करने के साथ ही पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई हो। पूरा घटनाक क्रम सोमवार दोपहर से लेकर देर रात तक चला। आखिरकार देर रात पुलिसकर्मी रमेश को सस्पेंड करने की बात पर हाडला ने धरना समाप्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |