भाजपा लालगढ़ मंडल ने किया गरीबो के लिए बनने वाले भोज का समापन

भाजपा लालगढ़ मंडल ने किया गरीबो के लिए बनने वाले भोज का समापन

बीकानेर। कोरोना महासंकट के दौरान बीकानेर शहर भाजपा लालगढ मंडल की ओर से जारी सेवा के आज समापन पर आज बीकानेर देहात भाजपा  जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने भोजनालय का जायेजा लिया एवं अपनी सेवाएं दी।
 इस अवसर पर उन्होने लगातार सेवा दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को  कोरोना वॉरियर्स बताकर उनकी सराहना की ओर उन्होने सोसल डिसटेनसिंग की महता बताते हुवे आवश्क दिशा-निर्देश दिए,
लालगढ मंडल के अध्यक्ष विनोद करोल के अनुसार इस समय लालगढ मंडल द्वारा रोजाना 450 खाने के पैकेट्स का  नियमित वितरण किया जा रहा था जो की लॉकडाउन मे आंशिक छुट मिलने पर आज से समाप्त हो गया है, पर आगामी समय मे जरूरत पडने पर फिर से प्रारम्भ कर सकते है इस घड़ी मे मंडल अध्यक्ष ने सहयोग करने वाले भामाशाह सन्जू सेठिया, धर्मपाल डुड़ी, धर्मपाल शर्मा,पवन चांडक,रमेश पारीक,लालचंद भाटी,सुमित सोनी,रमेश पारीक,कानाराम,पिंकी भाईसाहब,लक्की सर,विजय चावला,सतिस जी एव गुरुद्वारा कमेटी का आभार प्रकट किया।

संकट की इस घड़ी मे लगातार खुद को जोखिम मे डाल राष्ट्रसेवा मे सहयोग करने वाले मलकित सिह,भोलाशंकर,प्रकाश,नवदीप,बंटी,रोहित,अवदेश,शक्ति सिह,हरप्रीत,विष्णू आदि का मंडल अध्यक्ष विनोद करोल एव नवीन पारीक ने आभार प्रकट किया*।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |