
बेबस चेहरों पर मुस्कान ला रहा है भाजपा जस्सूसर गेट मंडल,देखे विडियो





बीकानेर। महामारी की मार झेलते शहर में मदद का जज्बा कायम है। कोई दोस्तों के साथ जरूरतमंदों को भोजन कर रहा है तो कहीं संस्थाएं बेबस चेहरों पर मुस्कान ला रही है। दिहाड़ी मजदूर, मेस और टिफिन से भोजन मंगाने वाले विद्यार्थी सहित झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए राशन से लेक र रोटी-सब्जी तक का नि:शुल्क इंतजाम किया जा रहा है। शहर भाजपा के जस्सूसर गेट मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जज्बा देखते ही बन रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार वे सुबह व शाम को जरूरतमंदों को खाने के पैकेट पहुंचा रहे है। पेट की भूख की पीड़ा क्या होती है,इसको महसूस करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष जे पी व्यास की अगुवाई में मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा,मोतीलाल हर्ष,राजेन्द्र सेवग,कमल सांखला,राजकुमार पारीक,जयगोपाल,शिवरतन सुथार,रविन्द्र व्यास,एड ललित व्यास,नारायण सुथार,ताराचंद कुम्हार,मनोज आचार्य,उमेश तंवर सहित उनकी टीम के सदस्य अपने खर्च पर खाना खिला रहे है।
https://youtu.be/N-7w7fLFYok
अध्यक्ष मुकेश ओझा ने बताया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा,उनकी यह सेवा निरन्तर जारी रहेगी। खाने के अलावा पानी,बिस्कुट की व्यवस्था भी की जा रही है।
https://youtu.be/8LNDlNP0irM


