Gold Silver

निगम उपचुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव तो कांग्रेस में नजर आ रही सुस्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक सितंबर को नगर निगम बीकानेर के वार्ड नंबर तीन के उपचुनाव होंगे। इसको लेकर आज भाजपा-कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये है। जिसमें कांग्रेस ने एक डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। ऐसे में मैदान में अब कुल छह प्रत्याशी है। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच भी होनी है, लेकिन आज प्रत्याशियों के नामांकन परिदृश्य को देख कहा जा सकता है कि इस चुनाव को लेकर कांग्रेस में सुस्ती नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी एक्टिव हैं, जिनके पदाधिकारियों से आज कई दिन पूर्व इस चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। पार्टी ने बकायदा नेताओं से नामांकन मांगे, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नजर नहीं आया। बीजेपी ने नामांकन से एक दिन पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी, वहीं कांग्रेस ऐनवक्त तक नाम तय करने को लेकर उलझी हुई नजर आई, नामांकन के ठीक समय पर पता चला कि कांग्रेस ने नंदराम गहलोत को प्रत्याशी बनाया है, बाद में खबर आई कि कांग्रेस ने एक नहीं बल्कि दो प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाये है, जिसमें एक डमी के रूप में है। इसी तरह, नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या नजर आई, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव को लेकर गंभीर है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के साथ संख्या कम नजर आई। हालांकि दोनों पार्टियों के साथ अपनी पार्टी का बड़ा लीडर नजर नहीं आया। बता दें कि यह चुनाव के पहले का सिनेरियो हैं, चुनाव होने अभी बाकी हैं और उसके परिणाम भी। देखने वाला विषय यह होगा कि इस स्थिति में वार्ड की जनता किसके साथ जाती है।

Join Whatsapp 26