जश्न में डूबी भाजपा: जीत का जश्न जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया

जश्न में डूबी भाजपा: जीत का जश्न जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पांच राज्यों के आये चुनावी नतीजों में भाजपा को चार राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलने पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जीत का जश्न मनाया । उत्साहित कार्यकर्ताओ का भाजपा की जीत की खुशी का असर देखने को मिला लुणकरनसर में। लूणकरणसर हनुमान मंदिर से कार्यकर्ताओं ने लूणकरणसर भाजपा प्रधान कानाराम गोदारा और मंडल अध्यक्ष मालदा स्वामी के नेतृत्व में रैली निकाली डीजे के साथ थिरकते हुए कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार खुशी का आलम दिखाया जैसे लूणकरणसर में होली दीपावली एक साथ दिखाई देने लगी। बड़े बूढ़े बच्चे सभी खुशी में झूम उठे एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे पटाखे छोड़ रहे थे। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में बुलडोजर भी लेकर सब्जी मंडी से होते हुए पुराने बाजार से होते हुए मंडी परिसर में बने हुए भाजपा कार्यालय में जाकर समाप्त किया। इस अवसर पर उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत,लूणकरणसर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजा राम धतरवाल ,लूणकरणसर पंचायत प्रतिनिधि गोपाल नाथ भादू, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजसेवी गणेश गौरीसरिया, लूणकरणसर किराना व्यापार अध्यक्ष नोरतमल अग्रवाल,राकेश तातेड, चंद्रमोहन डाल,गजानंद पारीक, चंद्रमोहन डाल, सुंदर अग्रवाल, लाला पारीक आदि शामिल थे। उधर महाजन और अर्जुनसर में भी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई पूर्व प्रधान शिवरतन ओझा के नेतृत्व में रामकुमार लाटा और कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े गुलाल लगे एक दूसरे को।

 लूणकरणसर बीकानेर  ।  लूणकरणसर राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुणकनसर का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज सरपंच लूणकरणसर भंवरी देवी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह लखाऊ व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोपाल नाथ भादू , प्रधानाचार्य राणा प्रताप थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम कलकल ने की । इस अवसर पर स्कूली बालक /बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनियुक्ति रेवंत राम गोदारा ने वार्षिक उत्सव की महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय से अभिभावकों का जुड़ाव होना जरूरी बताया गोदारा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण के शिक्षा का होना जरूरी बताया। भामाशाह सागरमल सारस्वत पवन खेतान छगन लाल गोदारा मांगीलाल शर्मा मंगेश नाथ शिवलाल भुरटिया बनवारी लाल पूनिया कृष्ण कुमार आदि को प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रति 52 बालक बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह व शिक्षण सामग्री देखकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा खुमाणा राम सारण आदि ने विचार व्यक्त किए। आगंतुकों का आभार शाला प्रधान अध्यापक लालचंद थ्योरी ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |