
गोचर भूमि में पट्टे काटने के विरोध में अब भाजपा भी उतरी मैदान में, दिया कलक्टर को ज्ञापन






बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) । गौ सेवा संघो के बाद अब भाजपा भी गौचर व ओरण भूमि में पट्टे काटने के विरोध में उतरती नजर आ रही है। राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाकलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सारस्वत ने कहा कि हमारे पुर्वजों ने गौ-संरक्षण व जीव रक्षा के लिए ओरण और गौचर जमीन छोड़ी थी। ये जमीन समाज की परंपरागत धरोहर है और इससे छेड़छाड़ असहनीय है। आज सरकार इस धरोहर को बेचने पर तुली है। सारस्वत ने कहा कि सरकार ये निर्णय वापस ले अन्यथा भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इसका पूरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का काम गौचर का संरक्षण करने का है ना कि इस पर पट्टे काट अतिक्रमण कारियों को बढ़ावा देने का है। इस दौरान सारस्वत के साथ देवीलाल मेघवाल, कुम्भनाथ सिद्ध सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


