भाजपा ने अशोक कुमार पिंचा को दिया सरदारशहर टिकट

भाजपा ने अशोक कुमार पिंचा को दिया सरदारशहर टिकट

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक पिंचा को टिकट दे दिया है। पार्टी ने औपचारिक घोषणा कर दी है। एक दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने अशोक पिंचा को सिग्नल देते हुए नामांकन भरने को कह दिया था।
आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने उस पर मोहर लगाते हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए राजस्थान के सरदारशहर से अशोक कुमार पिंचा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
पार्टी ने अशोक कुमार पिंचा को सिंबल जारी किया है। कल 16 नवंबर को अशोक कुमार पिंचा नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान रैली निकाली जाएगी और प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। सरदारशहर सीट के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा, जबकि 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |