
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया और भाजपा नेता दिलीप पुरी पहुंचे सभा स्थल पलाना






भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया और भाजपा नेता दिलीप पुरी पहुंचे सभा स्थल पलाना
बीकानेर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पलाना, बीकानेर के आगमन के बाद सभा स्थल पर साफ सफाई और हर तरह की व्यवस्था को देखने हेतु प्रदेश अध्यक्ष मदन जी राठौड़ के निर्देशन पर भाजपा जिला अध्यक्ष बीकानेर देहात श्री श्याम जी पंचारिया और भाजपा नेता दिलीप पुरी पहुंचे पलाना और वहां कार्य कर रही टीम को दिशा निर्देश और समस्त कार्य जल्दी करने के लिए कहा, वहां कार्य देख रहे टीम मैनेजर को सही तरीके से साफ सफाई करने का निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष जी के साथ भाजपा नेता दिलीप पुरी, रानी बाजार मंडल उपाध्यक्ष मुकेश बन, हरीश भोजक, नरेंद्र सिंह भाटी, माल सिंह राजपुरोहित, जय कंसारा, और भी अन्य भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।


