
25 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने घोषित किये प्रभारी, बीकानेर के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने आज प्रभारियों के नामों का एलान कर दिया है। प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशों पर यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के लिए लोकसभा प्रभारी के रूप में मंत्री सुमित गोदारा और सह प्रभारी के लिए अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर के लिए प्रभारी के रूप में गजेन्द्र ङ्क्षसह खींवसर और सह प्रभारी के रूप में अशोक नागपाल को नियुक्त किया है। वहीं संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य को बनाया गया है। इसी क्रम में चुरू सीट के लिए ओम सारस्वत संयोजक,अविनाश गहलोत प्रभारी और रामगोपाल सुथार को सह प्रभारी बनाया गया है।


