
भाजपा ने बीकानेर सहित इन जिलों में घोषित किये प्रभारी और सहप्रभारी






बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने आज सात जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। इस सम्बंध में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आदेश जारी किया है। जिसमें बीकानेर,जयपुर,भरतपुर,अजमेर,जोधपुर,उदयपुर,कोटा के जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियेां की नियुक्ति की है। बीकानेर मेंं प्रभारी के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री सीआर चौधरी और सह प्रभारी के रूप में श्रवण ङ्क्षसह बगड़ी,जोगेन्द्र राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। वहीं जयपुर मेंं प्रभारी भजनलाल शर्मा,सह प्रभारी-ओमप्रकाश भड़ाणा,सत्यनारायण चौधरी,भरतपुर में हेमराज मीणा को प्रभारी,सोमकांत शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं अजमेर में दिया कुमारी को प्रभारी,सह प्रभारी के रूप में विजेन्द्र पूनियां,अतर सिंह भड़ाणा,जोधपुर में प्रभारी जगवीर छाबा,सह प्रभारी के रूप में प्रमोदी कुमार-प्रियंका मेघवाल,उदयपुर में प्रभारी के रूप में दामेदर अग्रवाल,सह प्रभारी के रूप में सांवलाराम देवासी,मिथलेश गौतम,कोटा में प्रभारी के रूप में मुकेश दाधीच और सह प्रभारी के रूप में धमेन्द्र गहलोत को नियुक्त किया गया है।


