
बीकानेर में बीजेपी पार्षद का मन कांग्रेस में !, सचिन पायलट का मनाया जन्मदिन, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम बीकानेर में निर्दलीय पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी आज भी बीजेपी के साथ है, लेकिन मन कांग्रेस में है। इसका वाकया आज देखने को मिला। आज वार्ड 18 के निर्दलीय पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरेशी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा । मुजाहिद हुसैन जो कि नगर निगम चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के महासचिव थे और वार्ड 18 से कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे, टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ कर पार्षद जीत गए। और जीतने के बाद बी जे पी की सदस्यता ग्रहण कर महापौर और उप महापौर के चुनाव में बी जे पी को वोट दे कर बी जे पी का बोर्ड बनाया। लेकिन बीजेपी में होने के बाद भी सचिन पायलट के जन्मदिवस पर अपने आप को न रोक पाए और सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर आयोजन किया।
https://www.youtube.com/watch?v=S6DOAWU66to


