नागौर के कुचेरा में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, कुचेरा पालिकाध्यक्ष मिर्धा हुए चोटिल, रिछपाल मिर्धा पहुंचे मोके पर, देखे वीडियो - Khulasa Online नागौर के कुचेरा में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, कुचेरा पालिकाध्यक्ष मिर्धा हुए चोटिल, रिछपाल मिर्धा पहुंचे मोके पर, देखे वीडियो - Khulasa Online

नागौर के कुचेरा में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, कुचेरा पालिकाध्यक्ष मिर्धा हुए चोटिल, रिछपाल मिर्धा पहुंचे मोके पर, देखे वीडियो

नागौर के कुचेरा में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, कुचेरा पालिकाध्यक्ष मिर्धा हुए चोटिल, रिछपाल मिर्धा पहुंचे मोके पर, देखे वीडियो

 

नागौर। नागौर में लगातार बढ़ रही चुनावी गर्माहट ने आखिरकार तनाव का रूप ले लिया। यहां कुचेरा में दो गुटों के बीच मतदान के दौरान हुई बहसबाजी धक्कामुक्की में बदल गई। देखते ही देखते कुछ थापमुक्के भी चले। इसी दौरान कुचेरा पालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लग गई। बताया जाता है कि यह चोट पत्थर से लगी है। चोट लगने के समाचार के साथ ही तनाव भी गहरा गया। कुचेरा में भारी भीड़ जुटने लगी। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी पहुंच गया। कई नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस छोड़ हाल ही भाजपा में आये रिछपाल मिर्धा भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान भी धक्का-मुक्की होती नजर आई। राजस्थान की नागौर सीट पर यूं भी देशभर की नजर है। भाजपा ने यहा ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने गठबंधन में यह सीट रालोपा के लिए छोड़ी है। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है। इस चुनाव में बयानबाजियां की गरमाहट तो लगातार बढ़ ही रही थी। दो दिन पहले ही ज्योति मिर्धा ने भी हनुमान बेनीवाल जैसे ही तेवर दिखाते हुए कहा था, मेरे कार्यकर्ता को हाथ भी लगाया तो सोट मार-मारकर हालत खराब कर दूंगी।

इतनी हुई वोटिंग

नगौर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 41.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नावां में 41.68 प्रतिशत, परबतसर 40.28, नागौर 46.64, मकराना 44.11, डीडवाना 38.91, जायल 40.07, लाडनूं में 37.63 प्रतिशत और खींवसर में 42.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26