
बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल इस दिन भरेंगे अपना नामांकन, सीएम के आने की संभावना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान की 25 विधानसभा सीटों की हॉट सीटों में शामिल बीकानेर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए इस दिन चुनाव करने के पीछे शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। साथ ही संभावना यह भी है कि नामांकन दाखिल कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, बताया जा रहा है होली के बाद सीएम का कन्फर्मेशन हो जाएगा। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल प्रदेश के दिग्गज नेताओं में से हैं। इससे पहले वे यहां से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं। साथ ही केन्द्र में मंत्रीमंडल में काम कर चुके हैं।


