भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने खाजूवाला क्षेत्र के गांवों में किया जनसंपर्क, लोगों ने किया स्वागत

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने खाजूवाला क्षेत्र के गांवों में किया जनसंपर्क, लोगों ने किया स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज खाजूवाला क्षेत्र के बदरासर, 682 आरडी, बराला, हडमान नगर, 2 एडी गांव सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क किया। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष व सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कूकणा,कालासर सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा,बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू, पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, मंडल महामंत्री लक्ष्मण राम, लक्ष्मण जाखड, विजय सिंह पंवार, सोहनराम मेघवाल, सज्जन सिंह, मदन सिंह मेहरासर, भूराराम मेघवाल, छोटूराम नाई, जैना महाराज, देहात उपाध्यक्ष सवाईसिंह तंवर, कृषि मंडी के पूर्व चैयरमेन शब्बू खां, पूर्व उपसरपंच डालू सिंह भाटी, दलीप सिंह भाटी, सरपंच हाकम खां, करनीसर सरपंच गुलशेर खां, सियासर सरपंच सतपाल, जाफर नेताजी, नारायण राम मेघवाल, मुख्त्यार अली, मांगे खां, मोहम्मद खां, युसुफ खां, मघाराम, जेठाराम, उदाराम, रावत राम, हरिसिंह, रेवन्तराम, माधोसिंह, थेमाराम, पूर्णाराम, हरिसिंह बरेडा, अयूब, हनुमान सांखला, जगदीश वकील, महादेवराम, देवीलाल, हाकम खां, वसू खां, वचन सिंह, मांगे खां, मजीराम, सब्बू खां, सरपंच हबीब खां, समेलाराम, निमदान, महादनराम, जसूदान, भगवानराम सहित ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं ने अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया।

Join Whatsapp 26