[t4b-ticker]

श्रीडूगरगढ़ में भाजपा का बोर्ड बनना तय

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की तीन नगर पालिकाओं में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा ने 40 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज करके अपना बोर्ड बनाना तय कर लिया है, वहीं देशनोक में कांग्रेस ने 25 में से 11 सीटें जीत ली लेकिन बहुमत से दो सीट दूर रह गई। यहां भाजपा बहुमत से तीन सीट दूर है, उसे दस सीट मिली है। इसी तरह नोखा में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी हृष्टक्क के चुनाव चिन्ह पर मैदान में डटे नोखा विकास मंच का परचम लहराता दिख रहा है। अब तक नारायण झंवर के नेतृत्व में विकास मंच ही आगे चल रहा है।

Join Whatsapp