
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की तिवाड़ी के नाम की घोषणा, कांग्रेस की तरफ से अभी कोई नाम सामने नहीं आया





राजस्थान की 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से अभी कोई नाम सामने नहीं आया है। चुनाव के लिए 24 मई से नॉमिनेशन प्रोसेस शुरु हो चुका है। आज रविवार की छुट्टी होने के कारण नॉमिनेशन दाखिल नहीं होंगे। 31 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है।
बीजेपी ने आज दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक रखी थी। इसमें ही घनश्याम तिवाड़ी का नाम फाइनल हुआ। कांग्रेस में भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के सीनियर लीडर्स की मीटिंग रखी गई है। दरअसल, कांग्रेस की 2 और बीजेपी की 1 राज्यसभा सीट पर जीत पक्की है। चौथी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी में स्ट्रेटेजी तैयार हो रही है। कांग्रेस निर्दलीय और अन्य पार्टियों के दम पर वह सीट जीतने की जुगत में है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |