
भाजपा ने राजस्थान में जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा, आचार्य, सुराणा सहित अनेक नेताओं को मिली अलग-अलग जिलों में जिम्मेवारी




भाजपा ने राजस्थान में जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा, आचार्य, सुराणा सहित अनेक नेताओं को मिली अलग-अलग जिलों में जिम्मेवारी

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा की है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशों पर प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बीकानेर सहित कुल 46 जिलों में प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा की है।
इन्हें बनाया गया प्रभारी और सह प्रभारी- पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय आचार्य को चुरू का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उनके साथ सह प्रभारी के तौर पर आत्माराम तरड़ को जिम्मेवारी दी गयी है। इसी क्रम में पूर्व महापौर अखिलेश प्रताप सिंह को जोधपुर देहात उतर का सह प्रभारी बनाया गया है। श्रीगंगानगर में मोहन सुराणा को सह प्रभारी बनाया गया है।
बीकानेर शहर में ओमप्रकाश सारस्वत को प्रभारी और प्रियंका बालान को सह प्रभारी, देहात में बलवीर विश्नोई को प्रभारी, अशोक नागपाल को सह प्रभारी बनाया गया है।




