Gold Silver

बीजेपी के 4 जिलाध्यक्षों की घोषणा, इन नामो पर लगी मोहर

बीजेपी के 4 जिलाध्यक्षों की घोषणा, इन नामो पर लगी मोहर

खुलासा न्यूज़। बीजेपी में जिलाध्यक्षों के चुनाव की डेडलाइन निकलने के बाद अब धीरे-धीरे घोषणाएं हो रही हैं। सोमवार को भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई। संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के 44 जिलों में से अब तक 30 में चुनाव हो चुके हैं। बीकानेर में आज सांय 4-5 बजे तक शहर जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।

भीलवाड़ा में मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को दोबारा मौका दिया गया है। मेवाड़ा के कार्यकाल में पार्टी ने 7 में से 6 विधानसभा सीटें और लोकसभा चुनाव जीता था। चित्तौड़गढ़ में रतनलाल गाडरी को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पांचों विधायकों की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रतापगढ़ में 6 नामों के पैनल में से महावीर सिंह कृष्णावत को जिलाध्यक्ष चुना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय में इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद थे।

Join Whatsapp 26