
भाजपा ने पांच जिला अध्यक्षों की घोषणा की, बीकानेर सहित आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में असमंजस बरकरार







खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा ने अलवर, भरतपुर और अजमेर जिले के पांच जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। फरवरी के पहले सप्ताह तक शेष मंडल अध्यक्षों के साथ पार्टी आधा दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों की और घोषणा कर सकती है। अलवर दक्षिण में अशोक गुप्ता, अलवर उत्तर में महा सिंह चौधरी, अजमेर शहर में रमेश सोनी और अजमेर देहात में जीतमल प्रजापत और भरतपुर में शिवानी दायमा को जिला अध्यक्ष बनाया है। इन सभी जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई थी। जयपुर में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद कुछ मंडलों के अध्यक्षों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। ऐसे में जयपुर शहर सहित बीकानेर शहर व देहात के अध्यक्ष को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बरकरार है। ऐसे में अध्यक्षों की घोषणों को लेकर कार्यकर्ता सहित आमजन में इंतजार बढ़ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि बीकानेर सहित अन्य कुछ जिलों के लिए 26 जनवरी के बाद घोषणा संभव है।


