
भाजपा ने घोषित किए पांच जिलाध्यक्ष, बीकानेर संभाग के दो जिले भी शामिल






बीकानेर। विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, पार्टियों ने खाली पदों को भरने पर जोर दे रखा है। भाजपा ने प्रदेश के पांच जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। इस सम्बंध में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने आदेश जारी किया है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशो पर यह घोषणा की गयी है। जिसमें श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष के रूप में शरणपाल सिंह, हनुमानगढ़ में देवेन्द्र पारीक, भीलवाड़ा में प्रशांत मेवाड़ा, सिरोही में सुरेश कोठारी, चित्तौडगढ़ में मिठूलाल जाट को अध्यक्ष बनाया गया है।


