
वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा जो बजट पेश किया गया उसके बारे में लूणकरणसर क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रतिक्रिया





संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बीकानेर सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट मुंगेरीलाल के हसीनसपने ग्राम पंचायतों के लिए कुछ नहीं है बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया है गरीबों के लिए कुछ नहीं है। 2।
कांग्रेस लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा बजट में जनता को गुमराह किया गया है युवा बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है बजट में केंद्र सरकार का बजट मैं गरीब तबकों को ध्यान में रखकर नहीं बनाया।
लूणकरणसर केवीएसएस के पूर्व चेयरमैन बाबू खांन कुरेशी बजट में अल्पसंख्यक के लिए कोई स्थान नहीं है महंगाई से आमजन को कोई राहत नहीं दियागया बजट में।
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पतराम गोदारा बजट एक जुमला है दिशाहीन है केंद्र सरकार ने बजट में राजस्थान के लिए कुछ नहीं दीया और महंगाई ज्यों की त्यों बनीहै गरीबों के साथ विश्वासघात बजट में।
इस्लाम खान पडिहार सदस्य पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार बजट में पर्यटन क्षेत्र में कुछ नहीं मिला सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा है बजट आमजन को ध्यान मेंरखकर नहीं बनाया गया।
मोहन दुसाद जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए बजट शानदार है किसान हितेषी है टैक्स में कटौती कृषि क्षेत्र में नई योजना लागू करके वित्त मंत्री ने आमजन को विशेषकर किसान वर्गों को फायदा किया है कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 21 परसेंट सेघटाकर 13 परसेंट किया बजट में।
भाजपा नेता महेश मुंड सात तक का सालाना आय टेक्स फ्री 8 साल बाद बड़ी राहत किसान हितेषी 3 साल तक एक रोड किसानों को नेचुरल फार्मिंग में मददकी जाएगी जिससे देश के लिए फायदा रहेगा।
भंवर लाल जांगिड़ बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमृतकाल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव,गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजटहै। वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्वनिवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नये अवसर पैदा करेगा महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भीइस बजट में शुरू की जा रही ह यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा।


