गोवा में बीजेपी 19 व कांग्रेस 12 सीटें, ये बड़े नेता आगे या पीछे देखें.... - Khulasa Online

गोवा में बीजेपी 19 व कांग्रेस 12 सीटें, ये बड़े नेता आगे या पीछे देखें….

पणजी. देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 12 सीटों जबकि एमजीपी प्लस ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई है। आप 1 और अन्य 3 सीटों पर लीड कर रहे हैं। सांकेलिम से सीएम प्रमोद सावंत 604 वोटों से आगे हो गए हैं। दूसरे राउंड के बाद डिप्टी सीएम चंद्रकांत कवलेकर क्वेपम सीट से 1422 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

अपडेट्स

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिगंबर कामत मारगांव सीट से 5,849 वोटों से लीड कर रहे हैं।
पणजी सीट पर बीजेपी के मोनसेराटे पूर्व ब्ड मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल से सिर्फ 334 वोटों से आगे चल रहे हैं।
टीएमसी और एमजीपी गठबंधन 4 सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहा है। मौजूदा रुझानों में इन्हें 10 सीटें आने की उम्मीद है।
पोंडा से बीजेपी के रवि नाइक पीछे चल रहे हैं।
गोवा फ ॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई फ टोरदा सीट से 1500 वोटों से आगे चले रहे हैं।
वालपोई से विश्वजीत राणे 1300 और उनकी पत्नी देविया विश्वजीत राणे पोरियम सीट से 2600 वोटों से आगे हैं।
कैलेंगुट में कांग्रेस के माइकल लोबो बढ़त बनाए हुए हैं।

पिछली बार बीजेपी ने कांग्रेस से 4 सीटें कम लाकर भी सरकार बना ली थी
गोवा में पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा थी। कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटें मिली थीं। लगभग तय था कि कांग्रेस निर्दलियों की मदद से सरकार बना लेगी, लेकिन भाजपा ने पहले दावा कर दिया और सत्ता हथियाने में कामयाब हो गई। इससे सबक लेते हुए इस बार कांग्रेस ने नतीजों से तीन दिन पहले होटल में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। पार्टी के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार यहां मौजदू हैं।

अगर कांग्रेस को बहुमत मिला तो 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। अगर बीजेपी जादुई आंकड़ा जुटाने में कामयाब रही तो यह उसकी हैट्रिक होगी। इस बार 301 उम्मीदवारों ने यहां चुनाव लड़ा। इनमें बीजेपी के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, टीएमसी के 26, एमजीपी के 13 और निर्दलीय 68 कैंडिडेट्स हैं। 11.56 लाख वोटर्स ने इनकी हार.जीत का फैसला ईवीएम में दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26