
चायनाण स्कूल के बिस्सा व पुरोहित का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन





बीकानेर। 66वीं जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता मे चायनाण पब्लिक सी. सै. स्कूल के विधार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। जिसमे भारोतोलन तथा 102tkg weight category ‘केशव बिस्सा ने 135 की स्नैच और 144kg में की क्लीन एण्ड ज लगाई। विद्यालय के छात्र केशव बिस्सा 102 किग्रा और 93 किग्रा ‘अशुल पुरोहित’ ने स्वर्ण पदक’ प्राप्त किया। साथ ही दोनों बालकों का राजकीय जवाहर, भीनासर स्कूल के तत्वाधान में होने वाले भारोतोलन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हो गया है। इस उपलब्धि पर शाला परिवार व अनिता गर्ग, प्राचार्या ने हार्दिक शुभकामनाएं दी


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |