
असिस्टेंट प्रोफेसर व्याख्याता परीक्षा मे बिश्रोई को मिली 31वी रैंक हासिल की






बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज व्याखाता) भर्ती परीक्षा में बीकानेर से बबीता बिश्नोई पुत्री श्री ओम प्रकाश भादू का लेखाशास्त्र (EAFM) में ऑल राजस्थान में 31वी रैंक के साथ चयन हुआ है। बबीता ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। लोक सेवा आयोग अजमेर से बबीता के भाई ओम प्रकाश कुलड़िया ने बताया की उनकी बहन बबीता शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है और RAS मुख्य परीक्षा भी बबीता ने क्लियर कर रखी है।।


