
बिश्नोई ने अंतिम दिन घर घर किया जनसंपर्क






बीकानेर। बीकानेर पूर्व से रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन घर घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की। विश्नोई ने सांगलपुरा, भीमनगर,पवनपुरी,जेएनवीसी,रानीबाजार,फडबाजार,धोबीतलाई आदि इलाकों में घर घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वे आपके बीच का ही है और जीतकर भी आपके बीच ही रहेगा। मेरे घर के दरवाजे आमजन के लिये हर वक्त खुले है। कोई भी किसी प्रकार मुझसे अपनी समस्या बता सकेगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हर पीड़ित पक्ष को उचित न्याय दिला सकूं। विश्नोई ने कहा कि आमजन अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की विदाई का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पबद्व रहूंगा। इसको लेकर सभी 25 तारीख को अधिकाधिक मतदान कर बोतल को जीताएं ताकि मैं आपकी आवाज बनकर आपकी समस्याओं को विधानसभा में उठा सकूं और क्षेत्र का ओर अधिक विकास करवा सकूं।


