
बिश्नोई व राईका कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी नियुक्त






बज्ज खुलासा संवाददाता तिलाराम. फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को जन.जन तक ले जाने और आमजन को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के किए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2.2 पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट की नियुक्ति की है। विधायक व मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी और जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत की अनुशंसा पर मांगीलाल बिश्नोई और मोतीलाल राईका को कोलायत विधानसभा क्षेत्र से डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है। पीओसी के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में सात चीफ एनरोलर और प्रत्येक बूथ पर दो बूथ एनरोलर की नियुक्ति की जाएगी जिसमें एक महिला और एक पुरुष होगा तथा प्रत्येक बूथ से कम से कम सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


