बीकानेर: मकानों पर नोटिस, गली-गली मुनादी, सुरक्षित स्थानों पर शरण

बीकानेर: मकानों पर नोटिस, गली-गली मुनादी, सुरक्षित स्थानों पर शरण

बीकानेर. बिपर जॉय साइक्लोन को लेकर नगर निगम युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। निगम के अधिकारी-कर्मचारी गंगाशहर, भीनासर और सुजानदेसर क्षेत्र में जल भराव के संभावित स्थानों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं। घर-घर, गली -मोहल्लों में पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि ब्राह्मणों का मोहल्ला, खुदखुदा मंदिर और चांदमल बाग पंपिंग स्टेशन के आस-पास के करीब ढाई सौ मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। बिपर जॉय को लेकर भारी बारिश से पहले मकानों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। माइक के माध्यम से मुनादी की जा रही है। लोगों को तूफान के मद्देनजर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। सावधानियां बताई जा रही है। निगम की ओर से ब्राह्मणों का मोहल्ला और खुदखुदा मंदिर क्षेत्र में चार मोटर पंप तैनात किए गए हैं। दो हजार मिट्टी से भरे कट्टे गंगाशहर क्षेत्रीय कार्यालय में रखवाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |