बिपरजॉय तूफान का बीकानेर में भी रह सकता है असर, इस तारीख को हो सकती है बारिश

बिपरजॉय तूफान का बीकानेर में भी रह सकता है असर, इस तारीख को हो सकती है बारिश

बीकानेर। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय के प्रभाव से बीकानेर भी अछूता नहीं रहेगा। तूफान का जाे रुख अभी है अगर वह बरकरार रहा ताे 16 और 17 काे बीकानेर में भी झमाझम बारिश के आसार हैं। ठंडी हवाओं के कारण तापमान भी तेजी से गिरेगा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर लगातार उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अब उसका रुख गुजरात की ओर है। इसलिए इसका प्रभाव राजस्थान पर भी होगा। बीकानेर डायरेक्ट तूफान की चपेट में तो नहीं आएगा लेकिन असर जरूर होगा। इसीलिए मौसम विभाग ने बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश के संकेत दिए हैं। खासकर 16 और 17 जून काे दिन का तापमान भी रात जैसा 30 डिग्री के करीब हाेने के आसार हैं। ठंडी हवाओं के कारण गर्मी पूरी तरह गायब हाे जाएगी। 19 जून तक तूफान का असर रहेगा। 15 से तापमान कम हाेना शुरू हाेगा। उसके बाद पांच दिन तक गर्मी की छुट्टी हाे जाएगी। हालांकि बीते पांच दिन से उमस और घुटनभरी गर्मी ने लोगों को पस्त कर रखा है। लोग पसीने से तरबतर हैं। वातावरण में चिपचिपी गर्मी के कारण कूलर भी राहत नहीं दे रहे। एसी के अलावा कहीं राहत नहीं। दिन के साथ रात में भी यही हालात है। सोमवार को दिन का तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि रात 30.4 डिग्री रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |