
आठ नवंबर से बहाल हो जाएगी सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी






नई दिल्ली। प्रेट्र। केंद्र सरकार ने आठ नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बहाल करने का फैसला लिया है। कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विभाग प्रमुख बायोमीट्रिक मशीन के पास सैनिटाइजर और उपस्थिति दर्ज कराने से पहले और बाद में सभी कर्मचारियों द्वारा हाथों को सैनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इससे पहले सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने से मुक्त कर दिया गया था। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को भेजे गए आदेश में कार्मिक मंत्रालय ने कहा, उपस्थिति दर्ज कराते समय सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से छह फीट की दूरी बनाए रखेंगे। भीड़ से बचने के लिए जरूरत होने पर अतिरिक्त बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा सकती हैं।
हस्ताक्षर करके लगाई जा रही थी हाजिरी
बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना से बचने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी पर तुरंत रोक लगा दी थी। इसके बाद से सरकारी कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके हाजिरी लगा रहे थे। हालांकि, कुछ सरकारी विभागों में बाद में यह नियम लागू किया गया था। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अनेक लोगों के संपर्क में आने वाली चीजों के प्रयोग से बचने और बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया था।


