बिना पूछे घर में घुस गये बिजली कंपनी के कर्मचारी,तो गरमा गया माहौल

बिना पूछे घर में घुस गये बिजली कंपनी के कर्मचारी,तो गरमा गया माहौल

बीकानेर। शहर में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के मनमाने रवैये से आये दिन माहौल गरमाने लगा है,शुक्रवार शीतला गेट इलाके में बिजली मीटरों की जांच करने पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारी धौंस पट्टी दिखाते हुए एक मकान में घुस गये,जिन्हे देखकर मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चियां घबरा गई। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों में भड़के आक्रोश को भांपकर बिजली कंपनी के कर्मचारी अपना साजो सामान समेट कर मौके से फरार हो गये। गुस्साएं लोगों का कहना था कि बिजली कंपनी के कर्मचारी मीटर चैकिंग के नाम पर आये दिन परेशान करते है,बिना पूछे घरों में घुस जाते है। यह रवैया किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बताया जाता है कि गुस्साएं लोगों की भीड़ बढने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर थाना पुलिस की टीम ने लोगों को समझाइस कर माहौल शांत कराया और बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात करके कर्मचारियों के रवैये में सुधार कराने की हिदायत दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |