आईपीएल पर बीकानेर से अरबों रुपये का सट्टा, पर पुलिस की नाममात्र की कार्यवाही भी नहीं, सटोरियों के हौसले बुलंद

आईपीएल पर बीकानेर से अरबों रुपये का सट्टा, पर पुलिस की नाममात्र की कार्यवाही भी नहीं, सटोरियों के हौसले बुलंद

शिव भादाणी

बीकानेर। जब से देश में आईपीएल शुरु हुआ तो तब से लेकर अब तक बीकानेर में करीब अरबों रुपये का सट्टे का खेल हो चुका है लेकिन जिला पुलिस के हत्थे बीकानेर में कोई भी सटोरियां पर कार्यवाही नहीं की है। जिससे ऐसा लगता है पुलिस ने मान लिया है बीकानेर में सट्टे का खेल बंद हो गया है या किसी राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हो गया सटोरियों को जिससे की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पहले बीकानेर में अब तक तो आठ दस कार्यवाही हो जाती थी जिससे सटोरियों में कोई डर भय रहता था अब तो पुलिस एक भी कार्यवाही नहीं की जिससे सटोरियों के हौसले बुलंद हो गये और पुलिस की मुखबिर भी कमजोर हो गई है। शहर के कई ऐसे इलाके है जहां पर सट्टे का खेल बड़े स्तर पर हो रहा है लेकिन पुलिस की नजर से दूर है जिसमें घड़सीसर रोड, सुजानदेसर, नोखा रोड़ गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, मोहता की सराय, बड़ा बाजार के कई इलाके, मोहता का चौक, जस्सूसर गेट, नत्थुसर बास, मुक्ताप्रसाद, जेलवेल सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर आईपीएल शुरु होते ही सटोरियों ने अपना जाजम बैठा ली है।
हाईटेक हुआ सट्टा
पुलिस से सटोरियां दो कदम आगे है क्योकि पुलिस के आगे उनका हाईटेक फेल है उनका नेटवर्क गली से चौराहें तक फैला हुआ । अब प्राय: सारा काम मोबाइल व लेपटॉप पर होता है और चलती गाड़ी में सटोरिया अपना काम करते है इसलिए पुलिस की पकड़ दूर है।
इस सीजन की बड़ी कार्यवाही सिर्फ एक नाममात्र कारर्यपाही है। शाम होते ही बड़े सट्टेबाज अपने अपने ठिकानों पर पहुंच जाते है। शहर में ऐसी कई जगह है जहां स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगती है और आराम से सट्टे का खेल खेलते है।
ेेआखिर यह सामाजिक बुराई कब दूर होगी करोडपति बनने के फिराक में युवा वर्ग ज्यादा इस सट्टे के कारोबार लिप्त है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |