
शहर के इस थाना इलाको में बाइकें चोरी, आखिर बाइक चोर कहां जा रहे है






बीकानेर शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। आज दो मोटरसाईकिलें चोरी होने के प्रकरण सामने आए है। जिसमें एक कचहरी परिसर तो दूसरी ईवा कोचिंग सेंटर से आगे से मोटरसाईकिल चोरी हुई है। बड़ा बाजार निवासी सुरेश कुमार मारू ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 22 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसजेड 9122 कचहरी परिसर के अंदर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, बल्लभ गार्डन निवासी कीर्ति कुमार खत्री ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसएच 1562 ईवा कोचिंग सेंटर के आगे खड़ी थी। कोचिंग खत्म कर बाहर आया तो देखा कि मोटरसाईकिल नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति यहां से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया।


