
रील बनाने के चक्कर में बाइक चोर चढ़ पुलिस के हत्थे






रील बनाने के चक्कर में बाइक चोर चढ़ पुलिस के हत्थे
बीकानेर । कपड़ा व्यापारी की बाइक चुराने वाला सोशल मीडिया रील के जरिए पकड़ा गया। उसने बाइक चुरा कर ट्रेंडिंग सॉन्गथारा पैसा, थारी गाड़ी पर रील बनाई थी। व्यापारी के दोस्त ने यह रील उसे भेजी तो बाइक की पहचान हुई। पुलिस ने चोर को पकड़ कर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।मामला बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके का है।सोशल मीडिया पर देखी थी रीलखाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया- 30 जुलाई को खाजूवाला के सहू मार्केट से कपड़ा व्यापारी सतनाम की बाइकचोरी हुई थी। घटना दुकान के बाहर लगे में कैद हो गई थी। इसके बाद हुलिए के आधार पर सतनाम ने 1 अगस्त को चोरी कीरिपोर्ट दी थी। इसके बाद सतनाम के किसी दोस्त ने सोशल मीडिया पर रील देखकर बाइक अपनी होने का दावा किया। इसके बादपुलिस ने इंटेलिजेंस की मदद से खुदाबक्श उर्फ अली (24) वर्ष निवासी तावणियां कॉलोनी खाजूवाला को पकड़ा।ट्रेडिंग सॉन्ग पर बनाई रीलसतनाम ने बताया कि उनके दोस्त ने उन्हें 4 अगस्त को रील भेजी थी। इसमें नजर आ रही बाइक के नंबर उनकी बाइक से मैच नहींकर रहे थे लेकिन, वह अपनी बाइक को अच्छे से पहचानते हैं। उन्होंने बताया- मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को यह रील भीभेजी थी। इसके बाद पुलिस ने चोर के कब्जे से बाइक बरामद की। बाइक के चेचिस नंबर से मिलान किया तो यह सतनाम की हीथी। उसने खाजूवाला के सहू कटले के पीछे से ये मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके बाद चोर बाइक लेकर बीकानेर आ गया।बीकानेर में बाइक की नंबर प्लेट हटा दी। कुछ पाट्र्स व नंबर प्लेट बदल दिए थे। जूनागढ़ के सामने सूरसागर के पास एक वीडियोरील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। इस पर सोशल मीडिया के ट्रेडिंग सॉन्ग- थारा पीसा, थारी दौलत, थारी गाड़ी, थारे नाम परलगाया। सतनाम ने बताया- इसके बाद दंतौर के पास एक पेट्रोल पंप पर भी ये बाइक पहुंची। वहां भी किसी परिचित ने इस बाइकको देखा तो सतनाम को सूचना दी थी।खाजूवाला थाना के जांच अधिकारी एएसआई श्रवण कुमार ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में भेजदिया।रील पर नाच रहा था बाइ चोरबाइक चोर इस रील में सॉन्ग पर नाचता हुआ नजर आ रहा है। वह 29 सेकेंड की इस रील में वह बाइक के आसपास घूमता है औरनगर विकास न्यास बीकानेर के म्हारो प्यारो बीकाणो के पास तक चलकर जाता है। पुलिस ने इसी आधार पर पहचान कर मालूमकिया कि बाइक बीकानेर तक गई है। इसके बाद इंटेलिजेंस के आधार पर चोर को पकड़ा।


