बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक की जब्त

बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार छह फरवरी को रामपुरा बस्ती निवासी मोहित घारु ने बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिसमें बताया कि पीबीएम आईसीयू वार्ड पास खड़ी उसकी बुआ की मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने एक टीम का गठित कर वारदात को ट्रेस आउन करने के प्रयास शुरू किए। आठ फरवरी को आरोपी सांईसर निवासी राजुराम पुत्र मंगलाराम सांसी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद की गयी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो रिमांड पर लिया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने जूनागढ़ के पास से चुराई गयी एक अन्य मोटरसाईकिल को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कल कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के अनुसार अगर किसी थाना में आरोपी राजुराम वांछित हो तो पुलिस थाना सदर बीकानेर से संपर्क करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |