
बाइक चोर गिरफ्तार, सात मोटरसाईकिलें बरामद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सात मोटरसाईकिलें बरामद की है। यह कार्रवाई कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह मय टीम द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार बाइक चोरी की घटनाओं में संदिग्ध प्रदीप सिंह सारड़ा चौक गंगाशहर व खान कॉलोनी रानी बाजार निवासी नासिर अली को डिटेन किया और पूछताछ की । इस पूछताछ में थाना क्षेत्र व शहर के अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनांक को मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियो ंको कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 224 में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। साथ ही आरोपी प्रदीप सिंह व नासिर अली के कब्जे से चोरी की अन्य छह मोटरसाईकिलें बरामद की। जिनके संबंध में जांच जारी है।

