
बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया





बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया
बीकानेर । सूने घरों में चोरी के साथ-साथ बाइक चोरी की घटनाएं भी शहर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। व्यास कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश सैनी ने अपनी बाइक बी सेठिया गली में लॉक लगाकर खड़ी की थी, लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुराकर ले गया। परिवादी ओम प्रकाश ने कोटगेट थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मांगी लाल को सौंपी है। कोठारी हॉस्पिटल के आगे से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को नयाशहर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद वापस जेल भी भेज दिया। नयाशहर थाने के हेड कांस्टेबल रामफल सिंह ने बताया कि बारह गुवाड़ निवासी गोरधन पुरोहित ने 25 जून को रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक कोठारी हॉस्पिटल के आगे खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस बीच भोजासर, जिला फलौदी के आरोपी सोमराज बिश्नोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस पूछताछ में उसने गोरधन पुरोहित की बाइक को कोठारी हॉस्पिटल के आगे से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चुराई गई बाइक को बरामद कर लिया है।


