
बीकानेर: बाइक चोर गिरोह सक्रिय, यहां से स्कूटी ले उड़े चोर






बीकानेर। शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रीय है। बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे रहे हैं। कुछ दिन पहले पीबीएम अस्पताल से बाइक चोरी का मामला सामने आया था। वहीं अब इंदिरा कॉलोनी निवासी शत्रुघन ने नया शहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि नौ जून को उसने अपनी स्कूटी रेलवे अस्पताल के सामने खड़ी की थी, जहां से दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच में कोई अज्ञात चुराकर ले गया।


