
मारपीट कर बाइक छीनी, धमकी दी- थाने गया तो जान से मार देंगे






बीकानेर। बाइक रूकवाकर मारपीट करने और कांच की बोतल से सिर पर वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कपूरीसर निवासी पूनमचंद उमर ने कालू पुलिस थाने में धर्मपाल पुत्र पतराम डूडी, सारूक खान पुत्र तोलु खां व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 29 जुलाई की शाम को करीब पांच बजे के की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रूकवाया और जाति सूचक गालियां दी। परिवादी क आरोप है कि आरोपियों को जब रोका तो आरोपियों ने उसके सिर पर कांच की बोतल की मारी और लाठियों, लातों से मारपीट करते हुए बाइक छीनकर फरार हो गए। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि थाने गया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


