बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में फिसली बाइक, उछल कर गिरा युवक, फिर डिवाइडर से टकराया - Khulasa Online बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में फिसली बाइक, उछल कर गिरा युवक, फिर डिवाइडर से टकराया - Khulasa Online

बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में फिसली बाइक, उछल कर गिरा युवक, फिर डिवाइडर से टकराया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक युवक बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक करके आगे निकलने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। गलत तरीके से ओवरटेक करने के चक्कर में युवक की बाइक मिट्टी में असंतुलित हो गई और पेट्रोल पर लगे ब्लॉक्स पर जा गिरा और घिसटता हुआ डिवाइडर से जा टकराया। ये सारा दृश्य पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को गुंसाईसर गांव के पास ये हादसा हुआ। जहां डेलवा निवासी राजू खान अपनी बाइक पर जा रहा था। उसके आगे सफेद रंग की एक बोलेरो चल रही थी। जिसे ओवर टेक करने के लिए उसने ड्राइवर साइड में खाली जगह से निकलने का प्रयास किया। बोलेरो अपनी स्पीड से आगे बढ़ रही थी, लेकिन बाइक असंतुलित हो गई। उसके बाद सड़क से बाइक मिट्टी में आ गई, जहां वो असंतुलित हो गई। राजू खान सिर के बल पेट्रोल पंप के आगे लगे ब्लॉक्स पर गिर गया। इसके बाद वो फिसलता हुआ इन्हीं ब्लॉक्स के किनारे लगे डिवाइडर से जा टकराया। हादसा इतना खतरनाक था कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई। सीसीटीवी कैमरों में ये पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मदद से उसे उठाया गया। बाद में आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26