
अनियंत्रित होकर स्लिप हुई बाइक, गंभीर अवस्था में युवक पीबीएम रेफर






अनियंत्रित होकर स्लिप हुई बाइक, गंभीर अवस्था में युवक पीबीएम रेफर
खुलासा न्यूज़। सरदारशहर के गिड़गिचिया रोड़ पर सड़क पर शनिवार को अचानक बाइक के आगे नील गाय आने से अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने घायल को निजी वाहन के सहयोग से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉ पवन शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंग टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हाई सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया।
अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि सुहाना ढ़ाणी का बजरंग लाल पूत्र चन्दूराम जाट बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था कि सरदारशहर से निकलते ही बीहड़ के पास अचानक सड़क पर नील गाय आ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक चालक घायल हो गया। फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल के सर में चोट होने के कारण उसे हाई सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है।


