
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत





बीकानेर। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का मामला सामने आया है। हादसा 14 अक्टूबर को भारतमाला रोड रमई फांटा की है। इस संबंध में चक 01 एसएसएम सियासर पंचकोसा निवासी ओमप्रकाश ने पिकअप चालक के खिलाफ पूगल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान वाहन पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पिकअप आरजे 07 जीसी 8819 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




