
मारपीट कर सोने की चेन ले गए बाइक सवार युवक





बीकानेर शहर थाना इलाके में मारपीट कर सोने की चेन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रानी बाजार पंचमुखा हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले किशन गहलोत ने मनीष, पुखराज व चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 19 फरवरी को वह सुजानदेसर बाबा रामदेवजी मंदिर गया था। तब वहां उसका भतीजा रामकुमार दुकान से प्रसाद खरीद रहा था। तभी दो बाइक पर सवार पांच-छह लड़के पीछे से आए और बाइक की टक्कर मारी। आरोपियों ने गले में पहनी सोने की चेन झपटा मारकर तोड़ ली। जब उसने बदमाशों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर भीड़ हो गई और भीड़ ने छुड़ाया। उसके बाद दो लड़कों ने बाइक से उतरकर एक लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। बाद में आरोपी सोने की चेन लेकर फरार हो गए।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



