
बाइक सवार बदमाशों ने युवती का पर्स छीनकर हुए फरार






बाइक सवार बदमाशों ने युवती के पर्स छीनकर हुए फरार
बीकानेर। स्कूटी पर सवार भाई-बहन के साथ वारदात हो गई। जहां मोटरसाईकिल पर सवार बदमाश ने झपटा मार लेडिज पर्स छीनकर फरार हो गया। यह घटना पांच मई की रात को सवा नौ बजे के आसपास पुरानी जैल रोड पर हुई। इस संबंध में त्यागी वाटिका निवासी मनोज सोनी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन नीलम के साथ स्कूटी उसका ससुराल कोचरों का चौक छोडऩे जा रहा था। इस दौरान पीछे से अज्ञात मोटरसाईकिल चालक ने झपटा मारकर बहन का लेडिज पर्स छीनकर भाग गया। पर्स के अंदर चांदी की चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया और 12 से 15 हजार रुपए तथा एक वन प्लस का मोबाइल था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


