कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी हुई घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी हुई घायल

श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव संघर के पास हुए सडक़ हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर घायल हो गई। पति-पत्नी किसी काम से मोटरसाइकिल पर सूरतगढ़ आए थे। दोनों पूरा दिन काम निपटाने के बाद गांव वरियामखेड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान गांव संघर के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी।
एसएचओ सुभाष के अनुसार गांव वरियामखेड़ा का धर्मवीर (42) पुत्र कृपा राम अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ किसी परिचित से मिलने के लिए सूरतगढ़ आया था। शाम को वह सूरतगढ़ से लौटने लगा। गांव संघर के पास कार से उनकी टक्कर हो गई। इससे धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहनों के टकराने से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए तथा घायल निर्मला को संभाला।
मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घायल निर्मला को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। धर्मवीर का शव सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की पूरी जानकारी ली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |